Heart Attack : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक, AIIMS में भर्ती

सुबह होटल के जिम में वर्कऑउट करते समय ट्रेडमिल पर गिरे

1573

New Delhi : जाने माने कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को AIIMS में भर्ती कराया गया है। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी ट्रेडमिल पर गिर गएं। इसके बाद उन्हें AIIMS ले जाया गया। बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। उनके भाई ने भी इस बात की पुष्टि की।
राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी उनके साथ अचानक से हादसा हुआ। उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को फौरन अस्पताल में ले जाया गया. राजू के भाई अजीत सक्सेना का कहना है कॉमडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके थे। सुबह जिम में थे, उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव की स्थिति अब ठीक है।