Heart Attack : पार्टी में डांस करते डॉक्टर का निधन

1529

Bhopal : मौत कब, कहाँ आ जाए कोई नहीं जानता। भोपाल के डॉक्टर सीएस जैन को भी नहीं पता था कि उन्हें डॉक्टर्स की पार्टी में डांस करते हुए, हार्ट अटैक आ जाएगा और वे इस दुनिया को चंद मिनटों में अलविदा कह देंगे।

वे जिस गाने पर डांस कर रहे थे, उसके बोल थे ‘ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा, हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा!’ झूमते-झूमते वे गिरे और विदा हो गए।
जहांनुमा होटल में डॉक्टर्स की इस पार्टी के दौरान करीब 50 डॉक्टर वहां थे। सभी ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, नजदीक के मल्टी स्पेशियलिटी स्मार्ट सिटी अस्पताल ले गए पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

होटल में डॉक्टरों ने गेट-टुगेदर था। भोपाल के सभी नामी डॉक्टर यहाँ थे। इसी दौरान यह घटना घट गई। इस समय का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि डॉक्टर्स गाने पर डांस कर रहे हैं। डॉ सीएस जैन भी इस गाने पर थिरक रहे थे। तभी अचानक वे लड़खड़ाकर गिर गए। कोई कुछ समझ नहीं सका कि ये क्या हो गया!

बैचमेट्स के साथ पार्टी में डांस कर रहे फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सीएस जैन को VDO में देखकर लगता है कि वे बहुत खुश थे। नाचते वक़्त उन्हें जरा भी पता नहीं था, कि मौत भी उनके साथ नाच रही है। वे उन्मुक्त थे, भाव विभोर थे,अचानक अटैक आया और ज़मीन पर गिर पड़े। फिर दोबारा उठ ही नहीं पाए। बताते हैं कि वे अपने काम में इतने दक्ष थे कि रिपोर्ट में स्कैच पर चित्र से चोटों के निशान बता देते थे। मिली जानकारी के अनुसार डॉ सीएस जैन मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट में पदस्थ रहे और हजारों शवों का परीक्षण किया।