Heart Attack on Stage Dancing : भांजी की शादी में नाचते हुए स्टेज पर मामा की मौत! 

स्टेज पर गिरे, उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सांसें थम गई! 

3489

Heart Attack on Stage Dancing : भांजी की शादी में नाचते हुए स्टेज पर मामा की मौत!

Dalli Rajhara (Chattisgarh) :  नाचते हुए हार्ट अटैक होने की कई घटनाएं सामने आई। नया मामला इंजीनियर दिलीप राउतकर का है, जिन्हें भांजी की शादी में नाचते समय हार्ट अटैक आ गया। उनकी उसी समय स्टेज पर ही मौत हो गई। वे दल्ली राजहरा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर थे। 4 मई को उनकी भांजी की दल्ली राजहरा में ही शादी थी। रात 12 बजे के करीब दिलीप और उनके रिश्तेदारों ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ जमकर डांस किया।

स्टेज पर नाच गाने के बाद 52 साल के दिलीप को अचानक सीने में दर्द हुआ। जब तक लोग इस बात को समझ पाते, वे स्टेज पर ही लुढ़क गए। उन्हें अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने उन्हें हिलाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

देखिए वीडियो-

 

परिजन दिलीप को लेकर डोंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिलीप अपने पीछे 10 और 12 साल की दो बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं। उनके जाने से बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अगले दिन 5 मई को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। भांजी की शादी के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया।