Heart Check of Policemen : पुलिसकर्मियों के दिल की जांच, 500 से ज्यादा आए

Heart Check of Policemen : पुलिसकर्मियों के दिल की जांच, 500 से ज्यादा आए

534

Heart Check of Policemen : पुलिसकर्मियों के दिल की जांच, 500 से ज्यादा आए

Indore : पुलिस कर्मियों के दिल की जांच कराने के लिए डीआरपी लाइन में एक हृदय रोग शिविर का आयोजन किया गया। 500 से ज्यादा ने अपने दिल की जांच करवाई। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञों ने हृदय रोग के लक्षण एवं इसके बचाव के तरीकों से पुलिसकर्मियों को समझाइश देते हुए परामर्श दिया। आपात स्थिति के दौरान कार्डियक अटैक में किस प्रकार कार्यवाही की जाए इस बारे में भी समझाइश दी गई।
पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, समय-समय पर उनका स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण आदि का आयोजन इंदौर पुलिस द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर एवं मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं दिल की सेहत को जानने के लिए निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को डीआरपी लाइन किया गया। इस हेल्थ चेकअप शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ एवं मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अल्केश जैन के नेतृत्व में मेदांता हॉस्पिटल के स्टाफ ने करीब 500 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का टेस्ट किया। इस दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि की जांच भी की गई। रिपोर्ट्स देखकर जांच उपरांत पुलिसकर्मियों को डॉ अल्केश जैन और उनकी टीम द्वारा उचित उपचार व परामर्श भी दिया किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या, फिजिकल एक्टिविटी कम होने और खानपान पर पर्याप्त ध्यान न देने के कारण हार्ट की बीमारियों एवं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी कर्तव्यों का पालन करते वक्त जाने अनजाने में अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति असावधान हो जाते हैं। इतना ही नहीं हम सभी को लगता है कि दिल की बीमारी मेरे अलावा किसी को भी हो सकती है, पर ऐसा नहीं है। दिल की बीमारियाँ किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती हैं। आप सभी जागरूक हैं, जिन्होंने अपने स्वयं के दिल के लिए समय निकाला और इस परीक्षण शिविर में आये।
डॉ जैन ने कार्डियक अटैक की स्थिति में किस प्रकार सीपीआर देकर हम किसी व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं इस दौरान डमी पुतले के माध्यम से प्रशिक्षण देकर सभी को समझाया गया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी से कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर बीमारियां हमारी लाइफ स्टाइल के कारण ही हो रही है और इन्हें हम अपनी नियमित दिनचर्या और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर ही आसानी से ठीक कर सकते हैं।
कहा कि सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें और अपना ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आप सभी शहर के जान माल को बचाते वक्त अपना और अपने परिवार के सदस्यों का दिल की बीमारियों से बचाव कर सकें यही आज के इस शिविर का उद्देश्य था। परीक्षण और जागरूकता के इस शिविर का आयोजन करने के लिए उन्होंने डॉ अल्केश जैन, मेदांता हॉस्पिटल और लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर महानगर की टीम को धन्यवाद भी दिया।