Heart Wrenching Incident : पोते ने 77 वर्षीय दादी की त्रिशूल से की हत्या

275
Heart Wrenching Incident

Heart Wrenching Incident : पोते ने 77 वर्षीय दादी की त्रिशूल से की हत्या

विनोद काशिव की रिपोर्ट

दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदकट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी 77 वर्षीय दादी रुक्मणि गोस्वामी की त्रिशूल से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, हत्यारे ने अपनी दादी के सिर पर त्रिशूल मारकर उनकी जान ले ली और फिर नजदीक के शिवलिंग पर उनका खून चढ़ा दिया।

Also Read: Penal for MP DGP: सरकार ने DGP चयन के लिए 9 नामों का पैनल UPSC को भेजा, वर्तमान DGP सुधीर सक्सेना हो रहे हैं 30 नवंबर को रिटायर  

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता चला है कि पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है।

आरोपी खुद को बड़ा शिव भक्त बताता है और उसने खून से “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” भी लिखा है।

Also Read: Collector Suspends RI: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अंधविश्वास के इस पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।