World’s Youngest Saxophone Player: विश्व का सबसे छोटा सेक्सोफोन वादक इंदौर का हार्दिक सत्काल

3058

World’s Youngest Saxophone Player: विश्व का सबसे छोटा सेक्सोफोन वादक इंदौर का हार्दिक सत्काल

दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट 

इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन है तो संगीत के क्षेत्र में भी आए दिन होने वाले संगीत आयोजनों में भी उसका अपना रेकार्ड बनता जा रहा है। शहर में संगीत श्रोता भी हजारों में हो गए हैं बल्कि गायकों की संख्या भी पांच सौ से ज्यादा बढ़ गई है।

इसी इंदौर में एक नन्हा सेक्सोफोन वादक भी है जिसकी उम्र मात्र 10 साल है और विश्व में इतनी छोटी उम्र का सेक्सोफोन वादक अभी तक किसी रेकार्ड में दर्ज नहीं है।

इंदौर में तिरुमला प्राइड कालोनी के रहवासी विशाल सत्काल जो एक भजन गायक, वादक और संगीत शिक्षक भी है, उनके परिवार में उनके 10 वर्षीय बेटे हार्दिक ने अद्भुत रुप से सेक्सोफोन वादक बनकर नाम कमाना शुरु कर दिया है।

IMG 20240813 WA0148

उल्लेखनीय है कि इतनी कम उम्र में अभी विश्व में कोई भी सेक्सोफोन वादक नहीं है। सेक्सोफोन अन्य वाद्य यंत्रों के बनिस्बत एक कठीन वाद्य यंत्र माना जाता है जो सांसों के उतार चढाव लिये होता है और इसे बजाने में वादक को गहरी और लम्बी सांस के साथ बहुत मशक्कत करना होती है। इस मामले में छोटी सी उम्र का हार्दिक का सेक्सोफोन वादक बनना अचरज भरा है।

हमने हार्दिक से सवाल किया कि इतना कठीन वाद्य यंत्र ही तुमने क्यों चुना! तो उसने कहा कि बाकी वाद्य यंत्र तो मुझे पिता के सानिध्य में रहकर ही बजाना आते हैं, इसलिये पिता की इच्छा पर सेक्सोफोन वाद्य यंत्र को सीखना शुरु किया।

पिता विशाल स्वयं एक भजन गायक और विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाने में माहिर है बल्कि वे संगीत की कक्षा भी देते हैं।

विशाल बताते हैं कि इस साल जब स्कूल में छुट्टियां लगी तो घर पर खाली बैठने के बजाय मैंने हार्दिक को सेक्सोफोन सीखने का सुझाव दिया। क्योंकि हार्दिक बाकी के कई वाद्य यंत्र बजा लेता है लेकिन सेक्सोफोन की अपनी विशेष शैली होती है। हार्दिक तैयार हुआ तो मेरे मित्र सेक्सोफोन वादक प्रमेश ने हार्दिक को शिक्षा दी। जल्दी ही हार्दिक सेक्सोफोन पर रियाज करके सीख गया।

हाल ही में इन्दौर में 51 लाख पौधे के धन्यवाद कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि की उपस्थिति में इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेशन हॉल में हार्दिक ने सेक्सोफोन बजाकर दर्शकों की तालियां लूटी। पिछले दिनों आनंद मोहन माथुर सभागृह में एक संगीत आयोजन में भी हार्दिक को सेक्सोफोन बजाते देख दर्शकों में कौतुहल हुआ था।

इंदौर में किसी समय राजू कुलपारे को सेक्सोफोन में सिद्धहस्त माना जाता था। अब उनके अकस्मात निधन पर उनका बेटा योगेश इस विधा में माहिर हो रहे हैं। वहीं प्रमेश, सलीम भाई, देवास के असलम भाई आदि भी हैं जो सेक्सोफोन में चर्चित नाम है।

सेंट जोजफ स्कूल नंदानगर, इंदौर में कक्षा ५वीं में अध्ययनरत हार्दिक सत्काल अब नई पीढ़ी के वादकों में सेक्सोफोन वादक के रुप में नए रेकार्ड बनाने की दिशा में कदम ताल करने लगा है।जिसका भविष्य उज्जवल नजर आता है।