कारोबारी समय में सड़क निर्माण से व्यवसायियों में भारी रोष, ठेकेदार की मनमानी

1048

कारोबारी समय में सड़क निर्माण से व्यवसायियों में भारी रोष, ठेकेदार की मनमानी

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

रतलाम: शहर के हृदय स्थल चांदनी चौक, सराफा बाजार जैसे व्यस्ततम चौराहे पर नगर निगम द्वारा भरी दोपहर में सड़कों का पेंचवर्क (मरम्मत) का कार्य किये जाने से क्षेत्र के रहवासियों और व्यवसायियों में भारी रोष हैं।

हैरानी भरी बात यह हे कि ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से यह कार्य भरी दोपहरी में किया जा रहा हैं,जिससे चांदनी चौक, गोल चक्कर की दुकानों के चारों और की तरफ से आने और जाने वाले राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही वैवाहिक सीजन होने से सराफा बाजार में ग्राहकों की आवाजाही
क्षेत्र के व्यापारियों को पेशोपेश में डाल रहीं हैं,ऐसे में ग्राहकों और व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा हैं।

बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा बिना कोई प्लानिंग के एवं मनचाहे तरीके से सड़क का पेंचवर्क भरी दोपहर में किया जा रहा हैं।

क्षेत्र के रहवासियों ने उपयोग किए जा रहे डामर के स्तर को घटिया बताया है।

इस मामले में जब ठेकेदार गोरेचा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका जवाब था कि यह सब कार्य हमारी सुविधा से किया जाता हैं। हमको अन्य चीजों से कोई मतलब नहीं हैं।
जब उनको यह बोला कि चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाके में आपको सड़क या तो सुबह बनानी चाहिए या देर शाम को तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया।

इस संदर्भ में ठेकेदार के कार्य प्रबंधक मुन्ना भाई को जब क्षेत्र के रहवासियों और व्यवसायियों ने बोला कि आप यह कार्य भरी दोपहरी में कर रहे हैं।साथ ही सड़क भी आमजन के लिए तुरंत ही खोल रहे हैं,तो यह डामर सड़क पर टिकेगा कैसे ? तों उन्होंने यह कहा कि यह सब बातें आप नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से करो,हमारे पास इन बातों के लिए समय नहीं हैं।

बता दे कि इसी क्षेत्र के तोपखाना-चांदनी चौक-गोल चक्कर-त्रिपोलिया गेट,चौमुखी पुल,लक्कड़ पीठा की तरफ वाहनों का आए दिन जाम लगा रहता हैं। ऐसे में कारोबारी समय में सड़क निर्माण से कितनी असुविधा होती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी देखने को तैयार नहीं, ऐसा लगता है?

IMG 20221207 WA0089

*क्या कहते हैं क्षेत्र के व्यवसायी*
इस संदर्भ में क्षेत्र के सराफा व्यवसाई किर्ति बड़जात्या से बात की। उन्होंने कहा कि सराफा बाजार से लगे समूचे क्षेत्र के यही हालत है जहां यातायात व्यवस्था और पुलिस के जवानों का अभाव रहने से यातायात अवरूद्ध हो जाता है। ऐसे हालात दिन भर में कई बार देखने को मिलते हैं। निगम प्रशासन द्वारा भरी दोपहर में भीड़ वाले इलाके में पेंचवर्क करवाना यातायात व्यवस्था को और बिगाड़ रहा हैं, भारी अवरोध पैदा कर रहा है।