सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार!   

1059

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार! 

 

Ratlam : जिले के थाना स्टेशन रोड पर मुस्लिम समुदाय के कुछ व्यक्तियों ने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध इस्टाग्राम पर आपत्तीजनक टिप्पणी करने की शिकायत की थी। शिकायत पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 887/2024 धारा 295-A भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर शहर की

थाना स्टेशन रोड़ व सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उक्त इस्टाग्राम आईडी यूजर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

 

पुलिस को मिली जानकारी में उक्त आईडी जयपुर से संचालित होने की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना स्टेशन रोड से जयपुर टीम रवाना कि गई।

 

टीम द्वारा सायबर सेल के सहयोग से एक 13 वर्षीय बालक जो पश्चिम बंगाल के कुछविहार का रहने वाला हैं और फिलहाल जयपुर में रह रहा हैं जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की तो उसने अपने घर के मोबाईल से यह पोस्ट करना बताया जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।

 

आरोपी को पकड़ने में दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक इरफान खान, विशाल सैन, राजेश परिहार व सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार और मयंक व्यास की भूमिका रहीं।