Heavy Rain : इंदौर में तड़के 3 घंटे तेज बारिश, 1 इंच पानी गिरा, दिन में तेज बारिश के आसार! 

इस सीजन में 9 इंच से ज्यादा बारिश, पिछले साल की तुलना में 1 इंच कम! 

104

Heavy Rain : इंदौर में तड़के 3 घंटे तेज बारिश, 1 इंच पानी गिरा, दिन में तेज बारिश के आसार! 

Indore : मंगलवार तड़के चार बजे से तेज बारिश हुई। इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। बीआरटीएस पर भी पानी जमा होने से राहगीरों को दिक्कतें आईं। सुबह 7 बजे बारिश रुकी। बीते 24 घंटों में एक इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने 16 जुलाई को इंदौर संभाग में तेज बारिश के आसार जताए हैं।

सुबह बीच-बीच में तेज धूप निकल आई। मौसम ‌वैज्ञानिकों ने आज भी 90% तेज बारिश के आसार जताए हैं। अभी तक इस मौसम में 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 1 इंच कम है। जुलाई का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और अब तक इस माह में 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि, इस माह की औसत 12 इंच बारिश होती है। जून में जून में सिर्फ 4 इंच बारिश के बाद इस बार जुलाई से उम्मीदें हैं।

IMG 20240716 WA0043

इंदौर में बारिश का कोटा 37-38 इंच का है। इसका आधा आधा कोटा सावन में ही हो जाता है। इस बार जुलाई माह में आधा इंच भी बारिश नहीं हुई जबकि दूसरे हफ्ते में करीब 4 इंच बारिश हुई। सोमवार को भी सुबह से घने बादल छाए। फिर 12 बजे बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश हुई। फिर मंगलवार तड़के अच्छी बारिश हुई। मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 36.6 मिमी (एक इंच से ज्यादा) रिकॉर्ड की गई।

पूर्व में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ट्रफ लाइन मध्य (जैसलमेर, कोटा, गुना, दमोह, संबलपुर) की ओर है। एक लो प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी की ओर उड़ीसा के पास भी बना हुआ है। पूर्व में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। आने वाले दिनों में सेंट्रल इंडिया में कुछ बारिश होगी लेकिन इम्पैक्ट बहुत कम है। 19 जुलाई को एक लो प्रेशर सिस्टम बनेगा। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजरात की ओर भी है। वह भी हाई लेवल पर है। अभी प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में ज्यादा बारिश के आसार हैं।