Heavy Rain in Indore : बरसात से इंदौर पानी पानी, सड़कों पर पानी भरा, कई वाहन डूबे!

स्टॉर्म लाइन चौक होने से पानी सड़कों पर भराया, यातायात बाधित!

672
Heavy Rain in Indore

Heavy Rain in Indore : बरसात से इंदौर पानी पानी, सड़कों पर पानी भरा, कई वाहन डूबे!

Indore : नगर निगम की लापरवाही आज फिर सामने आ गई। इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्टॉर्म वॉटर लाइनों की सफाई नहीं होने से ड्रेनेज चोक हो गए। ज्यादातर लीटर बिन गायब होने से कचरा सड़कों पर इधर उधर फेंका जाने लगा। वही कचरा अब स्टॉर्म वाटर लाइन में फंस गया।

आज मंगलवार को हुई रूक रूककर बारिश ने शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। इस कारण रोड़ पर गाडिय़ों के पहिये डूब गए और कई टू व्हीलर के सायलेंसर में पानी घुसने से गाड़ियां बंद हो गई जिससें रोड़ पर जाम की स्थिति बनने लगीं।मंगलवार को जब बारिश हुई तो पानी को जाने की जगह नहीं मिली और पूरे शहर में सड़कों पर डेढ़-दो फीट पानी भर गया।

Also Read: IAS Nikunj Shrivastava Relieved: IAS निकुंज श्रीवास्तव को MP सरकार ने किया रिलीव

दोपहर और शाम को हुई बारिश से कारों के पहिए डूूब गए। जलजमाव देखकर कई दोपहिया वाहन चालकों ने वैकल्पिक रास्ते चुने तो जिन्होंने पानी के बीच से वाहन ले जाने का जोखिम उठाया। उनमें से कई को बंद गाड़ी को धक्के लगाकर बाहर निकालना पड़ा। कई रिक्शा भी बंद हो गए थे।

IMG 20240820 WA0050

इन इलाकों में पानी भराया

महू नाका, श्रमिक क्षेत्र, मालवा मिल, बीआरटीएस, पलासिया इलाका, द्वारिकापुरी, प्रजापत नगर, समाजवादी इंदिरा नगर रोड़ नंबर एक पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक गिर भी गए। रहवासियों का कहना है कि इस रोड़ पर पहले से जलजमाव की समस्या है, लेकिन पहले पानी इतना नहीं भरता था। बारिश थमने के कुछ देर बाद पानी बह कर निकल जाता था। लेकिन, जब से रोड़ खोदकर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया, उसके बाद पानी ज्यादा भरने लगा और गड्ढे ज्यादा होने से लोग गिर रहे हैं।

Also Read: Rajya Sabha Candidates : भाजपा ने 8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, MP से जॉर्ज कुरियन का नाम! 

शहर के व्यस्त चौराहों में से एक सत्यसांई चौराहे पर पानी भरने के कारण यातायात भी बाधित हुआ। इस चौराहे के समीप दो बड़े स्कूल और दो काॅलेज है। विद्यार्थियों को भी इस मार्ग से निकलने में परेशानी हुई। बारिश थमने के दो घंटे बाद भी जलजमाव कम नहीं होने पर ब्रिज का काम कर रही कंपनी ने जल निकासी के प्रयास शुरू दिए।

आज हुई बारिश की स्थिति

आज शहर में दो बार तेज बारिश हुई। रीगल क्षेत्र में 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 59.25 मिमी (ढाई इंच) वर्षा हुई। इस दौरान 4 बजे से 5:15 बजे के मध्य 45 मिमी (पौने दो इंच) वर्षा हुई।