
Heavy Rain Warning : आने वाले 24 घंटे में मालवा-निमाड़ में भारी वर्षा की चेतावनी, कुछ जिलों में तांडव मचाएगी बारिश!
Indore : रविवार को पश्चिम।मध्यप्रदेश के निमाड़ और मालवा के कुछ जिलों में भारी वर्षा हुई। निमाड़ के खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 4 जिले में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में मानसून ने नए सिस्टम के साथ वापसी की है। इस समय प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। साथ ही लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को के खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसका असर भी दिखाई दिया। इनमें 4 जिले देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे में बारिश हुई।
प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश का दौर रहा। खरगोन की रूपारेल नदी में बाढ़ आने से एक 27 साल का युवक बह गया। बड़वानी के सेंधवा, निवाली क्षेत्र में हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी भर गया। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, जबलपुर में भी हल्की बारिश हुई। खंडवा में करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अगस्त को देवास, हरदा, खंडवा, इंदौर और बुरहानपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में मंगलवार को भारी बारिश के आसार
19 अगस्त को झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
20 अगस्त को बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 20 अगस्त को रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।





