
Heavy Rains: पुलिया से बहे 2 युवाओं के शव मिले, भारी वर्षा से इस साल अभी तक एक दर्जन लोगों की मौत
बड़वानी : गणेश उत्सव की झांकी देखने निकले 14 और 18 वर्ष के रिश्तेदार उफनती पुलिया में बह गये। कल शाम उनके शव बरामद किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद थाना क्षेत्र में लापता हुए दो युवाओं के शव आज बरामद कर लिये गये। दोनों गणेश उत्सव की झांकी देखने निकले थे।
पलसूद के थाना प्रभारी सुख लाल भँवर ने बताया कि एकलरा पुलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर सिदरी निवासी 20 वर्षीय दिल सिंह और उसके 16 वर्षीय रिश्तेदार रलावती निवासी राहुल के शव बरामद कर लिये गये। शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह दोनों 5 सितंबर की रात पलसूद स्थित गणेश उत्सव की झांकी देखने के लिए दुपहिया वाहन से सिदरी से पलसूद के लिए निकले थे। 6 सितंबर की सुबह उनका दुपहिया वाहन पुलिया पर पाया गया था और उनकी खोज आरंभ की गई थी।
उल्लेखनीय कि बड़वानी और खरगोन जिलों में इस वर्षा काल में पानी में बहने और आकाशीय बिजली की चपेट में आने के चलते एक दर्जन लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
बड़वानी जिले में इस वर्षा कल में 26.5 इंच वर्षा हुई है ।जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 28.7 इंच बारिश हुई थी। बड़वानी जिले की औसत वर्षा 29.38 इंच है।
इसी तरह खरगोन जिले में इस वर्षा काल में 25.6 इंच वर्षा हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक 31.5 इंच वर्षा हुई थी।. खरगोन जिले की औसत वर्षा 33 इंच है।





