Heavy Security in Indore : दो बड़े आयोजनों के लिए भारी पुलिस बल तैनात, इंदौर छावनी बना! 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने से सुरक्षा का दायरा बढ़ा!

1069

Heavy Security in Indore : दो बड़े आयोजनों के लिए भारी पुलिस बल तैनात, इंदौर छावनी बना! 

Indore : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे आयोजन स्थल के आसपास 10 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। दूसरे जिलों से भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को बुलाया गया है। वहां का पुलिस बल भी पांच दिन तक इंदौर में तैनात रहेगा।    प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। वहीं, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली भी इस आयोजन में आएंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के कई प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसमें मौजूद रहेंगे।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन होना है, जिसे लेकर भी तैयारियों का सिलसिला जारी है। इन दोनों ही बड़े आयोजनों के मद्देनजर इंदौर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

IMG 20230107 WA0037

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर समेत प्रदेश के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही शहर के अलावा एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। दोनों ही बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी प्लानिंग कर ली है। 5 दिनों तक चलने वाले इन दोनों ही कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।

सुरक्षा के साथ यातायात इंतजाम

इन दोनों ही आयोजनों के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात समेत अन्य गतिविधियां चलती रहे, इसका ध्यान भी पुलिस को रखना होगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आए पुलिसकर्मियों के बल से संवाद कर लिया गया है। एक महत्वपूर्ण बैठक से सभी अधिकारियों से आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है। पुलिस कमिश्नर द्वारा आयोजित बैठक में पीएम और राष्ट्रपति के वीवीआईपी रोड मैप और सुरक्षा के बिंदुओं पर विशेष केंद्रित रही।