Heavy Snowfall in Sonamarg, J&K: कई होटलों को नुकसान,भयावह वीडियो आया सामने, टूरिस्ट फंसे

97

Heavy Snowfall in Sonamarg, J&K: कई होटलों को नुकसान,भयावह वीडियो आया सामने, टूरिस्ट फंसे

जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में  बर्फबारी  का भयावह वीडियो सामने आया है जो होटल के इलाके में हुआ है। सीसीटीवी में कैद हिमस्खलन का वीडियो किसी को भी डरा देगा। इसने पूरे होटल को कवर कर लिया। गनीमत ये रही कि वहीं थम गया। लगातार बर्फबारी हो रही है और छह फीट तक बर्फ जमा है। ऐसे में एवलांच का खतरा बना हुआ है।

जम्मू। भारी हिमपात के कारण जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अवरूद्ध होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को रद्द किये जाने से मंगलवार को सड़क यातायात और हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। इससे आपातकालीन सेवाओं और सशस्त्र बलों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हुई। बचाव कार्य और सड़कों से बर्फ हटाने का अभियान लगातार जारी रहा।जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में आया भयानक एवलांच, अलर्ट जारी | Dangerous avalanche hits jammu kashmir sonmarg alert for people

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक जबरदस्त हिमस्खलन (एवलांच) आया। इस भीषण बर्फीले तूफान ने इलाके के कई घरों को चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहाड़ों से तेजी से बर्फ की विशाल लहर नीचे की ओर आई और आसपास के इलाके को ढक लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वीडियो देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि इससे काफी नुकसान होने की संभावना है।गौरतलब है कि सोमवार रात से ही जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है। जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया था। वीडियो देखकर लगता है कि स्थिति काफी भयावह रही है।आपातकालीन दल और स्थानीय अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और किसी भी संभावित खतरे पर नजर रखने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। कश्मीर में मंगलवार को ताजा बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिसके चलते हिमस्खलन हुआ। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे घाटी में सैकड़ों पर्यटक फंस गए।