Heeraamandi: “द डायमंड बाज़ार” का दूसरा गाना ”तिलस्मी बाहें” कल होगा रिलीज़, सोनाक्षी सिन्हा ने किया शेयर

426

Heeraamandi: “द डायमंड बाज़ार” का दूसरा गाना ”तिलस्मी बाहें” कल होगा रिलीज़, सोनाक्षी सिन्हा ने किया शेयर!

ई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ के दूसरे गाने की घोषणा के साथ ही उसके चारो ओर बना उत्साह और बढ़ गया है। दूसरे गाने ‘तिलस्मी बाहें’ में प्रभावती सोनाक्षी सिन्हा दिख रही हैं।

पहले गाने ‘सकल बन’ की रिलीज के बाद, भंसाली एक बार फिर अपने शंदारता, म्यूजिक और इमोशन से भरपूर गाने के साथ दर्शकों को एक फिर लुभाने के लिए तैयार हैं। यह गाना 3 अप्रैल को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है, ‘तिलस्मी बाहें’ गाना दर्शकों को एक दुनिया में ले जाने का वादा करता है, जो भंसाली के सिनेमेटिक यूनिवर्स की खासियत है।

शानदार कॉस्ट्यूम में सजी सोनाक्षी सिन्हा इस गाने के फर्स्ट लुक में शाही आकर्षण बिखेर रही हैं, जिससे उनके किरदार ‘फरीदन’ के किरदार को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है। टीजर में अपने किरदार की झलक दिखाते हुए सोनाक्षी कहती हैं, “सब से कह दीजिए कि फरीदां उनके होश उड़ाने कल आ रही है!” – यह चीज दर्शकों के बीच बढ़ रहे इंतज़ार की गहराई और जिज्ञासा की ओर इशारा कर रही है।