CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि

859

CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि

Coonoor : तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत की मौत होने की पुष्टि कर दी गई। इस दुर्घटना में 13 हेलीकाप्टर सवार मारे गए। जनरल रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर 12:20 बजे तमिलनाडु के कन्नूर के नीलगिरी के जंगलों में क्रैश हुआ। इस हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। इनमें रावत की पत्नी मधुलिका भी शामिल थीं।  13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घने जंगल और कम विजिबिलिटी हादसे की वजह बताई गई है।अभी दुर्घटना में घायल कैप्टन वरुण सिंह को बचाने के प्रयास जारी है

 

CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि
CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि

सेना के इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सेना के कर्मचारी भी थे। जनरल रावत के अलावा हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। हेलीकॉप्टर MI-17 का इस्तेमाल ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जाता है। अधिकतर सेना के अधिकारी इसी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं।

Also Read: विन्ध्य के दामाद है सेना प्रमुख बिपिन रावत, मधुलिका जी शहडोल की बेटी