Helicopter Accident : इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित हुए हैं हादसे में बचे Captain Varun Singh

1121
Captain Varun Singh

Helicopter Accident : इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित हुए हैं हादसे में बचे Captain Varun Singh

Coonoor : तमिलनाडु के कुन्नर के जंगलों में हुए सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 14 सवारों में से 13 की मौत की पुष्टि की गई है। इस हादसे एक मात्र सवार भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंहaaa9 (Captain Varun Singh)बचे हैं। वे गंभीर घायल हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वरुण सिंह को इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस (LCA Tejas) लड़ाकू विमान को बचाने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।ग्रुप कैप्टन सिंह(Captain Varun Singh ) वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) के निर्देशन कर्मचारी हैं.

FF 696x409 1

Helicopter Crash : CDS के साथ हादसे मृत लोगों में MP का एक जवान भी

CDS Helicopter Accident : CDS बिपिन रावत समेत 13 सवारों की मौत की पुष्टि