Helmet Challan of Vehicle Thief : असली मालिक को मिला वाहन चोर का बिना हेलमेट का ट्रैफिक चालान!  

ट्रैफिक पुलिस के फुटेज में दंपत्ति बैठकर जाते दिखाई दिए! 

493

Helmet Challan of Vehicle Thief : असली मालिक को मिला वाहन चोर का बिना हेलमेट का ट्रैफिक चालान!  

Indore : सात दिन पहले चोरी की बाइक से जा रहे युवक का हेलमेट नहीं पहनने का चालान कट गया। बाइक नंबर के आधार पर ट्रेफिक पुलिस ने चालान बाइक के मूल मालिक को भेज दिया। मालिक ने जब चालान देखा तो उसके होश उड़ गए। बाइक के फुटेज में दंपति जाते दिखाई दिए। मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, बाइक चुराने के 7 दिन बाद बदमाश बिना हेलमेट के पल्हर नगर चौराहे से निकला तो उसका चालान बन गया। यह चालान बाइक के असली मालिक तक पहुंच गया। मालिक ने पुलिस को सूचना दी। कई कैमरे खंगाले, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार, लोकेश परछैया निवासी माली मोहल्ला लाबरिया भेरू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोकेश ने बताया वह अनंत चतुर्दशी को झांकी देखने अपनी बाइक (एमपी 09 वीएक्स 2735) से गया था। एमजी रोड स्थित यस बैंक के पास बाइक खड़ी की थी। जब लौटा तो पाया कि मेरी बाइक चोरी हो चुकी है।

फुटेज जुटाए, थाने पहुंचा

लोकेश ने बताया कि वे अपने स्तर पर खोजबीन करने लगे। फिर 30 सितंबर को उनके घर ट्रेफिक पुलिस ने चालान भेजा। उसे देख लोकेश चौंक गए। चालान उनकी बाइक का था, जो पल्हर नगर चौराहे पर बना था। लोकेश ने चालान में लगे फोटो को देख अपनी बाइक पहचानी। बाइक कोई युवक चला रहा था और पीछे महिला बैठी थी। लोकेश ने आगे के कुछ फुटेज जुटाए, फिर थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी कैमरे खंगाले। आखिर में पुलिस ने बताया कि चोरी की बाइक पल्हर नगर में कहीं से निकली है। इसके बाद बाइक चोर मच्छी बाजार तक गया, लेकिन वहां से आगे फुटेज नहीं मिल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार लोकेश परछय्या निवासी माली मोहल्ला, लाबरिया भेरू ने चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। लोकेश ने बताया वह अनंत चतुर्दशी को झांकी देखने अपनी बाइक से गया था। एमजी रोड स्थित यस बैंक के पास बाइक खड़ी की थी। जब लौटा तो पाया कि मेरी बाइक चोरी हो चुकी है।