Helmet Fight : हेलमेट को लेकर पेट्रोल पंप पर दो युवतियों में विवाद के बाद मारपीट, घटना का वीडियो वायरल!

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का उपद्रव कानूनन अपराध, कार्रवाई होगी!

963

Helmet Fight : हेलमेट को लेकर पेट्रोल पंप पर दो युवतियों में विवाद के बाद मारपीट, घटना का वीडियो वायरल!

Indore : परदेशीपुरा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर हेलमेट को लेकर दो युवतियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, इंदौर में 1 अगस्त से नियम लागू किया गया है कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसी दौरान एक युवती बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंची। जब पंप कर्मचारी ने पेट्रोल देने से इंकार किया, तो युवती ने वहीं मौजूद दूसरी युवती से हेलमेट मांगा। लेकिन, दूसरी युवती ने हेलमेट देने से साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

मारपीट का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का उपद्रव कानूनन अपराध है और इसमें शामिल लोगों पर आगे कार्रवाई की जाएगी।