Helmet on Rent for Rs 10 : सोशल मीडिया ब्लॉगर ने लगाया ₹10 में किराए से हेलमेट का स्टॉल, पुलिस ने कार्रवाई की!

द्वारकापुरी पुलिस ने उसके खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की, प्रशासनिक रवैये पर सवाल उठे!

251

Helmet on Rent for Rs 10o : सोशल मीडिया ब्लॉगर ने लगाया ₹10 में किराए से हेलमेट का स्टॉल, पुलिस ने कार्रवाई की!

Indore : रणजीत हनुमान मंदिर के पास सोशल मीडिया ब्लॉगर रोहित मोदी की ₹10 में हेलमेट किराए पर देने की अनोखी पहल विवादों में आ गई। रविवार को रोहित हाथ में पोस्टर लेकर लोगों को हेलमेट किराए पर देता नजर आया। उसने अपनी इस पूरी गतिविधि का वीडियो बनांकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो को यूज़र्स ने भी जमकर वायरल किया और उस पर कमेंट किए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल मौके पर पहुंचे और रोहित को थाने ले जाकर समझाइश दी। इसके बाद उसके खिलाफ कलेक्टर आदेश के उल्लंघन और सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति गतिविधि चलाने को लेकर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले तेजाजी नगर और पालदा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनका वीडियो वायरल होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस और प्रशासन सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों के खिलाफ ही सक्रिय होता है? आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में निष्पक्ष और समान रूप से सख्त कार्रवाई की मांग की है।