Helmet Saved A Life:तेज रफ्तार कार और बाईक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

पीछे बैठे युवक की हेलमेट ने बचाई जान, हेलमेट न पहनने वाले चालक की मौत

578

Helmet Saved A Life:तेज रफ्तार कार और बाईक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के लवकुशनगर में छतरपुर रोड पर एक कार और बाईक में जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें एक की मौत हो गई तो वहीं एक गंभीर घायल हुआ है।

घटना और मामले की जानकारी लगने पर लवकुशनगर थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची सड़क पर पड़े मृतक और घायल को EMT महेश अहिरवार डाईवर देवनारायण श्रीवास द्वारा लवकुशनगर अस्पताल लाया गया जहां घायल का प्राथमिक उपचार कर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

● *यह हुई पहचान..* 

जानकारी के मुताबिक घायल 27 वर्षीय मुकेश सेन (पिता- रामआसरे सेन निवासी बेरी साहपुर) अपना ईलाज कराने बाईक में बैठकर छतरपुर जा रहा था वह गाड़ी के पीछे हेलमेट लगाकर बैठा था तो वहीं उसका साथी और मृतक 18 वर्षीय कौशल अहिरवार जो कि मुडेरी गांव का रहने वाला है वह गाड़ी चला रहा था और हेलमेट नहीं पहने था।

● *हेलमेट ने बचाई जान..* 

इस भीषण हादसे में हेलमेट लगाये होने के कारण मुकेश सेन की जान बच गई और हेलमेट टूट गया। तो वहीं हेलमेट न लगाने के कारण गाड़ी चला रहे उसके साथी कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।

मुकेश बताता है कि उसका सिर्फ पैर टूटा है। अगर कौशल भी हेलमेट लगाये होता तो शायद उसकी जान न जाती और बच जाती।