Helmets Should be Made Compulsory in Offices : सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य हो, मेयर ने कलेक्टर को पत्र लिखा!

देखिए, मेयर पुष्यमित्र भार्गव का कलेक्टर को लिखा गया पत्र!

465

Helmets Should be Made Compulsory in Offices : सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारियों के लिए हेलमेट अनिवार्य हो, मेयर ने कलेक्टर को पत्र लिखा!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर में 1 अगस्त से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस पर मेयर पुष्पमित्र भार्गव का भी बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि इंदौर ट्रैफिक नियमों का पालन करने में नंबर वन शहर बनेगा। मेयर ने कलेक्टर आशीष सिंह को पत्र लिखकर सभी शासकीय कार्यालयों में भी हेलमेट अनिवार्य करने के लिए कहा है।

इंदौर शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। 1 अगस्त 2025 से इंदौर के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर के आदेश के अनुसार लागू किया जा रहा है जिसके तहत दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

IMG 20250730 WA0181

इस अभियान के तहत आगामी दो दिनों तक व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को नियमों की जानकारी दी जा सके और उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके बाद नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। केवल पेट्रोल पंप ही नहीं बल्कि ट्रैफिक विभाग भी हेलमेट नियमों के सख्त पालन को लेकर सक्रिय रहेगा।

चालान और कार्रवाई जैसे कदम उठाए जाएंगे। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश द्वारा शहर के निरीक्षण के बाद लिया गया।