चेतना खेल मेला और प्रतिभा सम्मान में शामिल हुए हेमंत खंडेलवाल

270

चेतना खेल मेला और प्रतिभा सम्मान में शामिल हुए हेमंत खंडेलवाल

RATLAM: शहर में शिक्षा और खेल को एक साथ प्रोत्साहित करने की दिशा में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का मंच एक बार फिर चर्चा में रहा। चेतन खेल मेला और प्रतिभा सम्मान समारोह के संयुक्त आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सहभागिता की। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद रतलाम यह उनका पहला दौरा रहा, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।

■ चेतन खेल मेला बना युवाओं की पहचान का मंच

▫️चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित चेतन खेल मेला रतलाम में बीते वर्षों से युवाओं की प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम बन चुका है। खेल के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है। खेल मेला केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को एक समान मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है।

■ प्रतिभा सम्मान समारोह में 2500 विद्यार्थियों का होगा सम्मान

▫️इसी श्रृंखला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा सत्र 2024-25 के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले करीब 2500 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। 93 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 121 विद्यार्थियों को अतिथियों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलेगा।

WhatsApp Image 2026 01 10 at 15.54.58

■ प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहभागिता

▫️कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल दोनों ही व्यक्तित्व निर्माण की मजबूत नींव हैं। चेतन खेल मेला और प्रतिभा सम्मान जैसे आयोजन समाज में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास पैदा करते हैं।

▪️कार्यक्रम की अध्यक्षता और विशेष अतिथि

▫️समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने की। उन्होंने कहा कि रतलाम की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2014 से यह अभियान लगातार जारी है। विशेष अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे।

▪️रिस्ट वॉच और शील्ड से सम्मान

▫️सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में रिस्ट वॉच और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान न केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके परिवारों के लिए भी गर्व का क्षण बना।

▪️शिक्षा और खेल का संयुक्त संदेश

▫️ चेतन खेल मेले से जुड़े लोकेश चोपड़ा ने बताया कि चेतना खेल मेला और प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि रतलाम में शिक्षा और खेल दोनों को समान महत्व दिया जा रहा है। यही कारण है कि यह आयोजन हर वर्ष युवाओं और अभिभावकों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनता जा रहा है।