
Hemchandra Joshi Passes Away: धार के लोकप्रिय शिक्षक हेमचन्द्र जोशी नहीं रहे
धार: धार के अपने समय के लोकप्रिय शिक्षक,लोकेश जोशी एवं कुलदीप जोशी के पिताजी रमेश, अशोक, नरेश, विष्णु शास्त्री के काकाजी श्री हेमचन्द्र जी जोशी का स्वर्गवास दिनांक 09/12/2025 को हो गया है । उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 10/12/2025 को प्रातः 11.00 बजे उनके निज निवास शनि गली से निकलेगी.आदि गौड़ ब्राह्मण सामाज एवं mediawala.in परिवार की और से उन्हें शत शत नमन एवं भाव पूर्ण श्रद्धांजली .





