लौकी के खेत में गांजे की खेती, आरोपी गिरफ्तार

639

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम बईडिया में लौकी के खेत में मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाकर खेती की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए गांजे के पौधों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

पेटलावद थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया ने बताया कि 24 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दिनेश पिता कानाजी हामड निवासी पेटलावद ने बईडिया वाले खेत में लौकी के बीच में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगा रखे है। दिनेश हामड अवैध रूप से गांजे का व्यवसाय एवं सप्लाई का काम करता है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनेश हामड़ के बईडिया खेत पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो लौकी के खेत में गांजे के पौधे लगे हुए थे। दिनेश ने लौकी के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधों को उखाड़कर गिनती करने पर 44 पौधे पाये गये। जिनका वजन 9 किलो 400 ग्राम था। इनकी कीमत 1,00,000 रूपये है। पुलिस ने सभी पौधों को जप्त कर लिया है। आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।