Heritage Train Resumes : 10 जुलाई से फिर शुरू होगी हैरिटेज ट्रेन, बुकिंग चालू

गर्मी में बंद हो गई थी पातालपानी और कालाकुंड की यात्रा कराने वाली ट्रैन

984

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) -कालाकुंड-डॉ अम्बेडकर नगर के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 10 जुलाई से फिर शुरू की जा रही है। तेज गर्मी और यात्रियों की कमी के बाद इस ट्रेन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।

हाल में हुई बारिश के बाद कालाकुंड और पातालपानी में झरने फूट पड़े और चारों और हरियाली छा गई। इसके बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन को प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इस ट्रेन के आगमन/ प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया। ट्रेन 10 जुलाई से प्रतिदिन डॉ अम्बेडकर नगर से 11.05 बजे चलकर पातालपानी होते हुए 1.25 बजे कालाकुंड पहुँचेगी।

कालाकुंड से 3.35 बजे चलकर, पातालपानी होते हुए 4.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार (विस्टा डोम कोच) एवं तीन नॉन एसी चेयर कार रहेंगे। एसी चेयर कार को सी-1 , सी-2 और नॉन एसी चेयर कार को डी-1, डी-2 और डी-3 नाम दिया गया है।

हेरिटेज ट्रेन में दोनों दिशाओं अर्थात आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार का किराया रु 20 रुपए प्रति टिकट निर्धारित किया गया है। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन या आरक्षण केंद्रों से की जा सकती है। हेरिटेज ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से आरंभ हो गई है।