गुजरात के कांडला बंदरगाह से 1,300 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त,

जानिए क्या है पूरा मामला

781

अहमदाबाद:छापेमारी में एक कंटेनर से करीब 260 किलो हेरोइन मिली है।इस हेरोइन की कीमत 1,300 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। एटीएस और डीआरआई ने राज्य के कच्छ जिले में कांडला बंदरगाह के पास स्टेशन पर एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को छापा मारा।इस छापेमारी में एक कंटेनर से करीब 260 किलो हेरोइन मिली है।इस हेरोइन की कीमत 1,300 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।एटीएस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में राज्य के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से 21,000 करोड़ रुपए मूल्य की 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।जिसके कुछ महीने बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की एक गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस के अधिकारियों ने डीआरआई के लोगों के साथ कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर स्टेशन पर छापा मारा।इस कार्रवाई में 260 किलोग्राम हेरोइन मिली।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये हेरोइन 5 करोड़ रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेची जाती है।
इससे पहले सितंबर में गुजरात में कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अफगानिस्तान से आयात की गई दो कंटेनर से 3,000 किलो हेरोइन बरामद की थी।बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 21,000 करोड़ है।