Heroine Smuggling : साढ़े 12 करोड़ की हिरोइन स्मगलिंग करते 3 पकड़ाए, मौके से भागा 1 स्मगलर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर!

1004

Heroine Smuggling : साढ़े 12 करोड़ की हिरोइन स्मगलिंग करते 3 पकड़ाए, मौके से भागा 1 स्मगलर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर!

 

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर क्षेत्र में गत दिनों 2 किलो 325 ग्राम हिरोइन पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक युवक पुलिस को देखकर मौका मिलते ही भाग निकला। बता दें कि भागने वाला आरोपी कार का ड्राइवर था।

यह कार्यवाही श्रीकरणपुर पुलिस और सीआईडी, आईबी ने श्रीकरणपुर के गजसिंहपुर रोड़ स्थित अंडरपास के पास नाकाबंदी करते हुए की। पकड़ी गई हिरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12.5 करोड़ रुपए है।

पुलिस और सीआईडी की इस कार्रवाई में श्रीकरणपुर के डीएसपी संजीव चौहान के नेतृत्व में सीआई सुरेन्द्र कुमार और श्रीकरणपुर के सीआईडी आईबी टीम ने गजसिंहपुर रोड़ अंडरपास के नजदीक नाकाबंदी करते हुए एक कार को रोका गया था और तलाशी लेने पर कार में 2 किलो 325 ग्राम हिरोइन बरामद होने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चौथा आरोपी मौके से भाग निकला था।

पकड़ाए तीनों आरोपियों के नाम जगजीत सिंह पिता अजीत मसीह, पतरस पिता कुलविन्द्र दोनों अमृतसर के करलिया क्षेत्र के निवासी हैं। जबकि अन्य आरोपी विजय उर्फ सन्नी पीता सुखदेव अमृतसर के लदेह का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की और कहा से लाएं और किसे देने जा रहे थे। साथ ही चौथा फरार युवक का नाम क्या था!