Hi-Tech Coach : इंदौर-मुंबई ट्रेन अब हाईटेक कोच के साथ चलेगी!

रतलाम मंडल की तीन ट्रेनों को आधुनिकीकरण के लिए चुना!

1578

Hi-Tech Coach : इंदौर-मुंबई ट्रेन अब हाईटेक कोच के साथ चलेगी!

Indore : इंदौर-मुंबई सेंट्रल के बीच दौड़ने वाली अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही नए कोच के साथ संचालित होगी। रेलवे ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। अगले साल मार्च से इसकी शुरुआत की जाएगी। फ़िलहाल तीन ट्रेनों के कोच बदले जा रहे हैं। बाद में कोच उपलब्ध होने पर अन्य ट्रेनों के कोच भी बदले जाएंगे।
रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों में चलने वाली ट्रेनों में लगने वाले कोच को हाईटेक करने जा रहा है। इसके लिए कुछ ट्रेन के कोच में परिवर्तन किया जा रहा है। रेलवे सफर के दौरान आधुनिक कोच में यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रेलवे द्वारा इसकी शुरुआत रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से की जा रही है। रेलवे ने इसके लिए एक रोड मैप तैयार किया है। इस पर काम भी शुरू हो गया है।
अभी चुनिंदा ट्रेनों को इसमें शामिल किया है। पहले इन ट्रेनों के कोच में परिवर्तन किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को भी अपडेट किया जाएगा, जिससे कि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
रतलाम मंडल द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि रतलाम मंडल की तीन ट्रेनों को आधुनिकीकरण के लिए चुना गया है। इनमें इंदौर-मुंबई सेंट्रल के अलावा भावनगर एक्सप्रेस और उधना एक्सप्रेस भी शामिल है। मार्च से इन ट्रेनों को भी आधुनिक कोच के साथ चलाया जाएगा। वही रेलवे सूत्रों का कहना है जैसे-जैसे कोच उपलब्ध होंगे, वैसे-वैसे महू और इंदौर से चलने अन्य ट्रेनों को भी इसी तरह हाईटेक किया जाएगा।