
High alert in Mumbai: 14 आतंकी, 400 किलो RDX और 34 गाड़ियों में बम की धमकी
Mumbai: मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया कि 14 आतंकी 400 किलो आरडीएक्स के साथ मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और 34 गाड़ियों में बम रखे गए हैं। गणेश उत्सव के दौरान मिली इस धमकी ने पूरे शहर की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है।
*जांच में जुटी सभी प्रमुख एजेंसियां*
इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस का ट्रैफिक कंट्रोल रूम घटनास्थल की तरह सक्रिय हो गया। क्राइम ब्रांच और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) सहित सभी विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं। उनकी नजर व्हाट्सएप मैसेज के स्रोत और उसमें उल्लिखित ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन पर है। फिलहाल इस संगठन की सच्चाई और कनेक्शन की जांच जारी है।
*सुरक्षा के कड़े इंतजाम*
गणेश उत्सव के अंतिम दिनों में जब लाखों लोग मुंबई की सड़कों पर हों, तब पुलिस ने शहर के मुख्य मंदिरों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा मजबूत कर दी है। कांबिंग ऑपरेशन के तहत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को तुरंत पकड़ा जा सके।
*पुलिस की अपील*
महाराष्ट्र पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर यकीन न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
*‘लश्कर-ए-जिहादी’ किसे कहते हैं?*
मैसेज में जिनका उल्लेख है, ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम का कोई संगठन फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस जांच कर रही है कि ये असली आतंकी संगठन है या धमकी देने के लिए कोई फर्जी नाम इस्तेमाल किया गया है।
*स्थिति समीक्षा*
यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब मुंबई गणेश उत्सव के जश्न में डूबी है और लोग उत्सव की रौनक में व्यस्त हैं। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।





