हाई कोर्ट बार के चुनाव: 23 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा,कुल 2632 मतदाता, रात तक परिणाम

65
Reconciliation Talks Will be Held With VC

हाई कोर्ट बार के चुनाव: 23 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा,कुल 2632 मतदाता, रात तक परिणाम

इंदौर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को होने जा रहे हैं जिसमे कुल 23 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। कुल 2632 मतदाता वोट डाल सकेंगे और रात तक परिणाम भी घोषीत कर दिए जायेंगे।

इस चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक पांच , पांच उम्मीदवार है जबकि सह सचिव पद पर सीधी लड़ाई है। वोटिंग की सभी तैयारियां कर ली गईं हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी एवम मीडिया प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 से शाम छह बजे तक मतदान होगा। देर रात ही मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

अध्यक्ष पद पर मनीष यादव, मनीष जैन, गौरव श्रीवास्तव, पवन जोशी एवं गोविंद पाल सिंह प्रत्याशी है।

उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक तुगनावत, मधुसूदन यादव, धर्मेंद्र साहू, भावना साहू एवं अपूर्वा शुक्ला है।

सचिव पद के लिए गोविन्द राव पुरोहित, मनीष गडकर एवं नीलेश मनौरे मैदान में हैं।

सह सचिव पद के लिए ज्ञानेंद्र शर्मा और अमित राज में सीधा मुकाबला है।

कार्यकारिणी के 5 सदस्यो पद के लिए अमन मालवीय,, तेजस जैन, उत्कर्ष देसाई, आर्निक जैन, बालकृष्ण रॉयल, रशमेंद्र सूर्यवंशी, शेखर यादव, राहुल पांचाल प्रत्याशी है।