कड़ी पुलिस सुरक्षा और बुलेट कैमरे की नजर में होंगे हाई कोर्ट बार चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी

512

कड़ी पुलिस सुरक्षा और बुलेट कैमरे की नजर में होंगे हाई कोर्ट बार चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी

इंदौर: कड़ी पुलिस सुरक्षा और बुलेट कैमरे की नजर में हाई कोर्ट बार चुनाव होंगे।
यह बात मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि पल पल की रिकॉर्डिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस बार हाई कोर्ट बार के प्रतिष्ठित चुनाव होंगे।
इसी बीच फार्म भरे जाने के बाद सारे प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई है। श्री द्विवेदी ने नियमों का कड़ाई से पालन करवाया है।फार्म निरस्ती के भय से उम्मीदवारों ने दो फॉर्म भरे ।

WhatsApp Image 2022 09 23 at 7.35.53 PM 1
उप निर्वाचन अधिकार निशित विशडॅ के निर्देशन में उम्मीदवारों के फार्म जांचे जा रहे हैं। निरस्त फार्मों की जानकारी रात 9 बजे दे दी जाएगी। त्रुटिपूर्ण फार्म निरस्त होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी मीडिया नीरज गौतम तथा मनीष गडकर के अनुसार शनिवार को उम्मीदवार के नाम वापसी का दिन है l निर्वाचन समिति द्वारा जारी होने वाली प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनावी समीकरणों को तय करेगी l