High Court Strict: सभी SP को देना होगी रिपोर्ट, थानों में लगे कैमरों की क्या है स्थिति

69
Pensioners Welfare Association
Pensioners Welfare AssociationHigh Court Reprimanded IAS Sachin Sinha

High Court Strict: सभी SP को देना होगी रिपोर्ट, थानों में लगे कैमरों की क्या है स्थिति

 

भोपाल:प्रदेश के पुलिस थानों में लगे कैमरों को लेकर अब रिव्यू हो रहा है। थानों में कैमरे लगे है तो वे काम कर भी रहे हैं या नहीं, और कितने थानों में कैमरे लगाए जाना अभी बाकी है। इस संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है।

थानों के कैमरों के साथ ही ऑडियो को लेकर हाईकोर्ट सख्त हुआ है। पुलिस थानों में लगे कैमरों को लेकर फरवरी में हाईकोर्ट में डीजीपी को रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।

*इसलिए मिले पुलिस को निर्देश* 

दरअसल अनूपपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने अनूपपुर जिले के भालुमाड़ा थाने की पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी और रिश्वत नहीं देने पर उन्हें झूठे केस में फंसा दिया गया। थाने में मारपीट की गई। इस मामले में हाईकोर्ट ने थाना प्रभारी और थाने के अन्य अफसरों पर एक्शन लेने के आदेश दिए थे। वहीं इसी मामले में थाने में कैमरे को लेकर भी हाईकोर्ट सख्त हुआ था।

 *अब हर थाने का हो रहा रिव्यू* 

अब पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी जिलों के हर थाने में कैमरे को लेकर रिव्यू किया जा रहा है। इसमें पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है कि वे अपने जिले के एक-एक थाने की जानकारी पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। जिसमें यह बताएं कि कैमरे की स्थिति क्या है। कितने कैमरे थाने में लगे हुए हैं। किस-किस जगह पर कैमरे लगे हुए हैं। कैमरे में ऑडियो रिकॉडिंग की क्या व्यवस्था है। कैमरे सभी सही हालत में हैं। इन सहित कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है। इसके साथ ही जिन थानों में कैमरे नहीं लगे हैं, उनमें कैमरे लगाने का काम भी इस साल पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में फरवरी में डीजीपी को हाईकोर्ट में कैमरों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।