ड्राइवरों की हड़ताल पर सख्त हाई कोर्ट,सरकार को दिए निर्देश, आज खत्म हो सकती है हड़ताल

824
HC Orders in favour of Widow
Jabalpur High Court

ड्राइवरों की हड़ताल पर सख्त हाई कोर्ट,सरकार को दिए निर्देश, आज खत्म हो सकती है हड़ताल

जबलपुर: मध्य प्रदेश में रन और हिट को लेकर ड्राइवरों द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त कार्रवाई के निर्देश सरकार को दिए हैं।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा आज जबलपुर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका की आज चीफ जस्टिस की बैच में सुनवाई हुई।

इस याचिका के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त आदेश दिए हैं। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की याचिका में हड़ताल को असंवैधानिक बताया गया।

हाई कोर्ट ने कहा कि इस हड़ताल से अत्यावश्यक सेवाएं प्रभावित हो रही है, इसलिए सरकार तत्काल सख्त कार्यवाही करे।सुनवाई के दौरान राज्य के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि सरकार वस्तुओं की सप्लाई के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

माना जा रहा है कि हाई कोर्ट द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के बाद आज हड़ताल खत्म हो सकती है।