High-Profile Meeting : बुधवार सुबह मंत्रियों की बैठक में मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा के आसार!

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के तत्काल बाद हो रही बैठक औपचारिक नहीं!

285
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

High-Profile Meeting : बुधवार सुबह मंत्रियों की बैठक में मंत्रिमंडल फेरबदल पर चर्चा के आसार!

Bhopal : बुधवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने नियास पर सभी मंत्रियों को साढ़े 10 बजे बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक का कोई एजेंडा नहीं होने से सियासी सुगबुगाहट है। इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा संभावना इस बात की जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं। कमजोर परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को हटाने को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्यादा ही गंभीर हो गए। यही कारण है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटते ही उन्होंने हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई है। यह बैठक 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। इस बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में विकास यात्रा समेत पार्टी के कार्यक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना व्यक्त की गई है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे। बताया गया कि इस बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। लेकिन, जिस तरह की सरगर्मी है इस बैठक का मंतव्य मंत्रिमंडल फेरबदल पर विचार ज्यादा बताया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 2 जनवरी शाम 4 बजे भी मुख्यमंत्री निवास पर हाई प्रोफाइल बैठक बुलाई थी। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। जिलों के अधिकारी को वर्चुअली जुड़ने के लिए कहा गया था।

मंत्रिमंडल विस्तार के आसार
जानकारी के मुताबिक, कल 18 जनवरी को होने जा रही इस हाई प्रोफाइल बैठक में प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं जिन मंत्रियों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है, उन्हें मंत्रिमंडल से छुट्टी दी जा सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। चुनाव से पहले ऐसा कुछ होने की संभावना लंबे समय से व्यक्त की जा रही है।