High Security Number Plate : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आज से डीलर फोन करेंगे! 

यह नंबर प्लेट होने से वाहन चोरी होने पर उन्हें आसानी से ढूंढा जा सकेगा! 

588

High Security Number Plate : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आज से डीलर फोन करेंगे! 

Indore : वर्ष 2019 के पहले रजिस्टर्ड सभी प्रकार के दो व चार पहिया वाहनों में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया है। प्लेट लगाने का शुल्क दोपहिया का 300 से 500 रुपए, चार पहिया के 700 से 900 रुपए चुकाने होंगे। 18 दिसम्बर से नंबर प्लेट को लेकर डीलर वाहन मालिकों, चालकों को फोन करना शुरू कर रहे हैं।

कॉल करने के निर्देश शनिवार को आरटीओ प्रदीप शर्मा ने डीलरों को दिए हैं। इसके पीछे मूल कारण वाहन चालकों को ऑनलाइन बुकिंग कराने से बचाना है। आरटीओ के मुताबिक, आए दिन वाहनों की चोरी होती है। चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट आसानी से बदली जाती है, लेकिन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होने से वाहन चोरी होने पर उन्हें आसानी से ढूंढा जा सकता है।

नंबर प्लेट को लेकर पिछले दिनों जबलपुर हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे। कोर्ट के आदेश थे कि 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएं। वर्तमान में शहर में 6 लाख से अधिक दो-चार पहिया वाहन में इस तरह की प्लेट नहीं लगी है। कोर्ट के आदेश पर वाहन चालकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन सर्वर डाउन होने से परेशानी आ रही है।

इसी परेशानी को दूर करने एक माह का समय ओर बढ़ाया गया है। नई नंबर प्लेट के आवेदन के लिए वाहन चालकों को रजिस्ट्रेशन, चेचिस नंबर, बीमा के कागजात संलग्न करना होंगे। आवेदन जमा होने के 15 दिन बाद वाहन में प्लेट लगाई जाएगी।