High Security Number Plate: Bhopal में 8 लाख और पूरे MP में 60 लाख वाहनों में नहीं लगी अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

PHQ से कार्रवाई के निर्देश हुए जारी, 15 लाख वाहन मालिकों ने प्लेट लगवाने के लिए की है आॅनलाइन बुकिंग

2324

High Security Number Plate: Bhopal में 8 लाख और पूरे MP में 60 लाख वाहनों में नहीं लगी अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

भोपाल:हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शहर में जल्द ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बगैर चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही राजधानी सहित पूरे प्रदेश में करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को निर्देश जारी किए हैं।

बताया जा रहा है कि राजधानी में करीब 8 लाख और पूरे प्रदेश में 60 लाख वाहनों में अब भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लग पाई हैं। हालांकि इनमें से करीब 15 लाख वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने प्लेट लगवाने के लिए आॅनलाइन बुकिंग की है। लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने के कारण यह काम भी लगातार लेट हो रहा है। ऐसे में यदि पुलिस की सख्ती शुरू हुई, तो हजारों वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना होगा। नंबर प्लेट लगाने के लिए आॅनलाइन बुकिंग लगातार चल रही है।

परिवहन विभाग के अनुसार प्रदेश में कुल 1 करोड़ 74 लाख वाहन हैं। हाईकोर्ट की सख्ती की वजह से परिवहन विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर चालानी काईवाई तेज करने के लिए कहा है। जिलों में जागरूकता के लिए की जा रही गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रतिदिन तैयार की जा रही है, जिससे जरूरत पर हाई कोर्ट में पेश किया जा सके। इस मामले में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दी जा रही है। चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसमें और तेजी लाने के लिए कहा गया है। फरवरी से पुलिस भी कार्रवाई तेज करने जार ही है।