High-tech Universities: MP के हर विश्वविद्यालय में बनेगी 500 कम्प्यूटर की आधुनिक प्रयोगशाला, 24 घंटे रहेगी उपलब्ध
भोपाल: मध्यप्रदेश के हर विश्विद्यालय में सरकार पांच सौ कम्प्यूटर की आधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना करेगी। यह लैब विद्यार्थियों को चौबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी।
प्रदेश में आईटी के बढ़ते प्रयोग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर राज्य सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों को आधुनिक कम्प्यूटर युक्त प्रयोगशालाओं से लैस करने जा रहा है। आने वाले समय में हर विश्वविद्यालय में पांच सौ कम्प्यूटरों वाली एक आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी यह सातों दिन चौबीस घंटे काम करेगी और यहां आकर विद्यार्थियों को इसका उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। इसके शुरु हो जाने से विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी पर ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी कम्प्यूटर के उपयोग में ज्यादा तकनीकी रुप से सक्षम हो सकेंगे। यहां उद्योगों की जरुरत के मुताबिक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मरम्मत, रखरखाव, निर्माण, कोडिंग प्रणाली और अन्य नई तकनीकों पर काम करने का मौका मिलेगा।