उच्च शिक्षा मंत्री को सड़क पर बैठकर लेना पड़ा ज्ञापन

977

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे महाकाल विस्तारीकरण एवं उज्जैन में पनप रहे अवैध अतिक्रमण से संबंधित विषय को लेकर प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद सोहन विश्वकर्मा ने प्रेसवार्ता में 10 फरवरी 22 को उज्जैन बंद का आव्हान किया है एवं चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही। इसी क्रम में आज बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उज्जैन के सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यालय एवं घरों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के फ्रीगंज स्थित ऑफिस के बाहर घेराव के दौरान सभी कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए एवं जम कर नारेबाज़ी की। कार्यकर्ताओं को सड़क पर बैठा देख उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव भी सड़क पर बैठ गए एवं ज्ञापन लेकर समस्या के शीघ्र निपटाने की बात कही।

उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया के निवास पर भी बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंपा। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा बजरंग दल मेरा ही परिवार है।
पूर्व मंत्री एवं उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन के निवास का भी घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया।