स्कूल शिक्षा विभाग में 94 व्याख्याताओं को उच्च पद का प्रभार

861
6th pay scale

स्कूल शिक्षा विभाग में 94 व्याख्याताओं को उच्च पद का प्रभार

भोपाल: राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर 94 व्याख्याताओं को उच्च पद प्राचार्य हाई स्कूल पदनाम का प्रभार सौंपकर पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इस आदेश के आधार पर संबंधित लोक सेवक उच्चतर पद श्रेणी के वेतन पर कोई दावा नहीं कर सकेगा और ना ही इस आदेश के आधार पर उच्चतर पद हेतु वरिष्ठ एवं अन्य स्वत्वों की मांग कर सकेगा। उच्च पद पर कार्य करने वाले किसी भी लोक सेवक को भविष्य में पदोन्नति के विचारण में वरीयता का कोई अधिकार एवं किसी भी प्रकार के अतिरिक्त भत्ते आदि की पात्रता नहीं होगी। हालांकि लोक सेवक प्रभारित उच्च पद की समस्त शक्तियों का प्रयोग कर करेगा जिस पर वह पदस्थ किया गया है।

यहां देखिए जारी आदेश की प्रति

Untitled 22Untitled 23Untitled 24Untitled 25Untitled 26Untitled 27Untitled 28Untitled 29