Highly Educated Leaders : ये हैं देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राजनेता, ज्यादातर की पढाई विदेश में!
New Delhi : अकसर कहा जाता है कि राजनीति वे लोग करते हैं, जो अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाते। तर्क के लिए यह भी कहा जाता है कि ऐसे लोग ज्यादा पढ़े-लिखे भी नहीं होते। लेकिन, ये बात सच नहीं है। भारतीय राजनीति में ऐसे नेताओं की कमी नहीं, जो हाइली एजुकेटेड हैं और यदि राजनीति में नहीं होते, तो किसी और फील्ड में शीर्ष पर होते। ऐसे लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का नाम सबसे आगे लिया जा सकता है जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के गर्वनर रहे।
डॉ मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की। 1957 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ट्रिपोस पूरा किया। 1960 में उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टोरल डिग्री (डी.फिल) हासिल की। वे वह सेंट जॉन्स कॉलेज के सदस्य भी रहे। जहां सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे नेताओं की बात है, तो डॉ श्रीकांत जिचकर को देश का सबसे पढ़ा-लिखा शख्स कहा जाता है। उन्होंने करियर की शुरुआत एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में की। फिर नागपुर से एमडी किया। वे आईपीएस बने, तब उनके पास 20 से ज्यादा डिग्रियां थीं। फिर आईएएस में सेलेक्ट हुए। दोनों ही बार उन्होंने इन नौकरियों को ठुकराया। 1980 में वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विजयी रहे और 26 साल की उम्र में देश के सबसे युवा विधायक बने।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने लोयोला कॉलेज चेन्नई से एक साल का प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स पास किया। प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई से स्टेटिस्टिक्स में बीएससी की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया। बाद में उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से लॉ में ग्रेजुएशन किया। 1968 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ हर्षवर्धन ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कानपुर से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी से ग्रेजुएशन किया। इन्होंने ओटोलर्यनोलोजी में मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री हासिल की है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर में 1975 में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी में ग्रेजुएशन करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका गए। जहां उन्होंने एमए और एमएएलडी में डिग्री प्राप्त की। 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल रिलेशन्स अफेयर में पीएचडी कर ली। जयंत सिन्हा ने 1985 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद साल 1986 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एनर्जी मैनेजमेंट और पॉलिटी में एमए पूरा किया। उन्होंने 1992 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से डिस्टिंक्शन के साथ एमबीए की डिग्री हासिल की। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजस्थान के धौलपुर में धौलपुर मिलिट्री स्कूल में स्कूली शिक्षा प्राप्त की। फिर मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री ली। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से पर्यावरण इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी है।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1993 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। उदार कला कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बीए की डिग्री हासिल की। साल 2001 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए प्राप्त किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए से किया। इसके अलावा आईएमटी गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल फिलाडेल्फिया (यूएसए) से एमबीए किया और इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया।
भाजपा नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू कॉलेज से मैथमेटिक्स में अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स से डिग्री हासिल की। साथ ही इंडियन स्टैटिसटिक्स इंस्टीट्यूट कोलकाता से स्टैटिसटिक्स में मास्टर डिग्री ली। इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी किया है। भाजपा के ही सुरेश प्रभु पेशेवर चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं। उन्होंने एमएल दहानुकर कॉलेज मुंबई से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद न्यू लॉ कॉलेज (रूपारेल कॉलेज परिसर) मुंबई से मेथड में भी ग्रेजुएशन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य हैं और पब्लिक फाइनेंस और क्लाइमेट चेंज में डॉक्टरेट की पढ़ाई भी की।
केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) दिल्ली से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और एमफिल की डिग्री भी प्राप्त की। इसके अलावा इंटरनेशनल कॉमर्स में पीएचडी की डिग्री ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री और अमेरिका की कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी एमएस और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट स्टडीज की।