Mumbai : हिजाब विवाद कर्नाटक से होता हुआ बॉलीवुड तक पहुंच गया। इस मामले में अब गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी चुप्पी तोड़ी। जावेद अख्तर ने भीड़ द्वारा लड़कियों को डराने-धमकाने की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं कभी बुर्का और हिजाब के पक्ष में नहीं था। मैं अब भी अपने स्टैंड पर कायम हूं! लेकिन, इसके साथ ही मैं उन गुंडों की भी निंदा करता हूं, जो लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। क्या उनके हिसाब से यही मर्दानगी है!’.
कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में इन दिनों हिजाब को लेकर बवाल हो गया था। इस बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया, जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंचती है। इसी बीच स्टूडेंट्स की भीड़ लड़की को देखकर जय श्रीराम के नारे लगाती है। ये देखकर लड़की भी अल्ला हू अकबर के नारे लगाने लगती है। यहां भीड़ का सामना करने वाली इस लड़की मुस्कान खान की असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने तारीफ की है।
आखिर क्या है पूरा मामला :
हिजाब विवाद (Hijab Controversy) की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुई। एक स्कूल की 6 लड़कियों ने आरोप लगाया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें क्लास में बैठने की परमिशन नहीं दी गई। कॉलेज प्रशासन ने उनसे कहा कि लड़कियों को स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना होगा। इसके बाद ये विवाद कई जिलों में फैल गया। कुछ स्टूडेंट्स ने हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ बांधकर स्कूल-कॉलेज जाना शुरू कर दिया। इसके बाद एक धड़ा हिजाब समर्थकों की तरफ आ गया तो दूसरा हिजाब विरोधियों की तरफ। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई गई है, जिस पर सुनवाई होना है।