Himmat Kothari Met CM : शिवराज सिंह से पूर्व गृहमंत्री कोठारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला

1206

Himmat Kothari Met CM : शिवराज सिंह से पूर्व गृहमंत्री कोठारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला

Ratlam : शहर के बाशिंदों की समस्याओं को लेकर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला।

इस मुलाकात में कोठारी ने विभाजित भूखंडों के नामांतरण एवं निर्माण स्वीकृति,भूमि नामांतरण के मामले में 1956-57 के रिकॉर्ड की अनिवार्यता को समाप्त करने, कनेरी डेम के जल की रतलाम के लिए उपयोगिता,सुभाष नगर एवम सागोद ओवर ब्रिज का कार्य को शीघ्र पूर्ण करने जैसे कई मुद्दों पर को हल करने की बात रखी।मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों को हल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोठारी एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया की रतलाम में सुधार न्यास या अन्य अर्द्धशासकीय संस्थाओं द्वारा आवंटित भूखंडों के विभाजित टुकड़ों का पंजीयन तो हो रहा हैं लेकिन नगर निगम द्वारा नामांतरण और निर्माण की अनुमति नहीं दी जा रही हैं, जिससे छोटे और मध्यम वर्गीय लोग परेशान हो रहे हैं।पांच बिस्वा भूमि को अवैध घोषित किए जाने के प्रशासन के फैसले पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यह निर्णय परेशानी का सबब बन गया हैं।सरकार स्वयं दो बिसवा के पंजीयन को वैध बता रही हैं और जिला प्रशासन ने पांच बिसवा भूमि को अवैध श्रेणी दी हैं।प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा एनओसी तथा निर्माण स्वीकृति आदि में 1956-57 से 62 के राजस्व रिकॉर्ड की अनिवार्यता की गई हैं, जो कि व्यावहारिक नहीं होकर विसंगतिपूर्ण हैं और यह नियम पूरे प्रदेश में भी केवल रतलाम जिले में ही लागु हैं।कोठारी ने कहा कि कनेरी डेम के पानी से उद्योग जगत और शहर की जनता के पेयजल की समस्या का हल होगा।प्रतिनिधि मण्डल में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला,दिनेश पोरवाल, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री दिनेश राठौर,विकास कोठारी,राजेश जैन,राजेश चौहान,विपुल मेहता, चंद्रप्रकाश ओस्तवाल,अशोक सेठिया,प्रकाश कोठारी,ओम प्रकाश जैन शामिल रहें।