Hindi Course in IIM-Indore : आईआईएम-इंदौर हिंदी में लीडरशिप डेवलपमेंट कोर्स पढ़ाएगा!

10 दिन के विशेष पाठ्यक्रम में सभी क्षेत्रों के पेशेवर हिस्सा ले सकेंगे!

1911

Hindi Course in IIM-Indore : आईआईएम-इंदौर हिंदी में लीडरशिप डेवलपमेंट कोर्स पढ़ाएगा!

Indore : आईआईएम-इंदौर (भारतीय प्रबंधन संस्थान) में नेतृत्व विकास कार्यक्रम की कक्षाओं में हिंदी में लेक्चर दिए जाने योजना बनाई गई है। देश के मैनेजमेंट शिक्षा के इस प्रमुख संस्थान ने विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के लिए अगले साल जनवरी में इस विषय पर 10-दिवसीय पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई।

आईआईएम इंदौर (Indian Institute of Management-Indore) के निदेशक डॉ हिमांशु राय ने कहा कि हिंदी में शुरू होने जा रहे नेतृत्व विकास कार्यक्रम (Leadership Development Program) की अवधि 10 दिन की होगी। इसमें सभी क्षेत्रों के पेशेवर हिस्सा ले सकते हैं। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रबंधन प्रथाओं, वित्तीय लेखांकन, मानव संसाधन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, प्रबंधन के लिए डिजिटल अनुप्रयोगों, उत्पाद प्रबंधन, संकट प्रबंधन, बातचीत और संचार कौशल में प्रशिक्षण मिलेगा।

उन्होंने हिंदी में कोर्स की योजना के बारे में कहा कि भाषा को कभी शिक्षा में बाधक नहीं बनना चाहिए। हिंदी हमारे नेतृत्व विकास कार्यक्रम में सहभागी होगी। हम न केवल प्रबंधन शिक्षा की दुनिया में रूढ़िवादिता को तोड़ने जा रहे हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि ज्ञान और कौशल हर कोने तक पहुंचे। यही कारण है कि भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (IIM-I) ने हिंदी में भी नेतृत्व विकास का पाठ पढ़ाने का फैसला किया।