Hindi Fortnight at Doordarshan Kendra : दूरदर्शन केंद्र में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, केंद्र में 90% काम हिंदी में!
Indore : आज दूरदर्शन केन्द्र में होने वाले हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समारोह का शुभारंभ हुआ। दूरदर्शन केन्द्र प्रभारी उपनिदेशक विवेक कस्तूरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी पखवाड़े के शुभारंभ की घोषणा की।
इस अवसर पर महानिदेशक दूरदर्शन की हिन्दी दिवस समारोह के अवसर पर जारी अपील का वाचन भी किया। उन्होंने केंद्र हिन्दी मेें किए जा रहे कामकाज की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र द्वारा 90% से ज्यादा कार्य हिंदी में किया जा रहा है। हमारे यहाँ के हिन्दी में प्रवीणता से कार्य करने वाले अधिकारी गण अन्य केंद्रों पर भी कार्यशाला लेने के लिए बुलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अतिथी डॉ प्रतीक श्रीवास्तव थे। इस अवसर पर दूरदर्शन के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए इस अवसर पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निदेशक आकाशवाणी शशिकांत व्यास ने किया। अतिथी परिचय एवं आभार प्रदर्शन राजभाषा अधिकारी श्री प्रवीण नागदिवे ने किया।