Hindrance in Farhan’s show : तेज आंधी से फरहान के शो का लाइट-साउंड सिस्टम गिरा!

अभी तय नहीं कि ये शो शुक्रवार को होगा या नहीं!

444

Hindrance in Farhan’s show : तेज आंधी से फरहान के शो का लाइट-साउंड सिस्टम गिरा!

Indore : महू के एक निजी कॉलेज में बुधवार रात को फरहान अख़्तर का कॉन्सर्ट होना था! पर, शाम को हल्की बूंदाबांदी के साथ चली तेज आंधी में साउंड और लाइट सिस्टम गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। फरहान सुबह 11 बजे ही इंदौर पहुंच गए थे और कार्यक्रम के लिए तैयार थे। लेकिन, एलईडी लाइट्स और साउंड सिस्टम डैमेज होने की वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

WhatsApp Image 2023 04 06 at 6.27.49 PM 1

गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। फरहान का कार्यक्रम गुरुवार को भोपाल में होना था तो वे साउंड सिस्टम टूटने की सूचना मिलते ही भोपाल रवाना हो गए। कॉलेज के प्रबंधन के मुताबिक शुक्रवार को यह कार्यक्रम कराने की बात की गई है, पर टीम फरहान से अब तक कोई जवाब नहीं मिल सका।

अभिनेता और डायरेक्टर फरहान अख्तर लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं। फरहान को म्यूजिक में दिलचस्पी है और वे अच्छे गायक भी हैं। फरहान अख्तर ने एक लाइव कॉन्सर्ट रखा था, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। लेकिन, आंधी की वजह से शो की सारी की सारी तैयारियां रखी रह गई। इस जानकारी के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी कुछ कहा। सेट बनाने की खामियों पर भी उंगलियां उठाई है।