5100 दीपों से जगमगाएगा नर्मदा तट का ऐतिहासिक सेठानी घाट

906

नर्मदापुरम। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम नगरी सहित समूचे नर्मदापुरम जिले के प्रमुख शिवालयों में 11 अक्टूबर को शिव महोत्सव का आयोजन होगा। उज्जैन की क्षिप्रा नदी के तट की तरह ही नर्मदाजी के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट पर शाम के समय 5100 प्रज्जवलित दीपों की मणिमालाओं से पूरा सेठानी घाट जगमगाएगा। शिव महोत्सव के अलौकिक नजारे का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु शिवालयों में उमड़ेंगे।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 8.35.55 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम को एक यादगार महोत्सव बनने जा रहा है। जिसके साक्षी बनने के लिए जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। उससे पूर्व शिवालयों में पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर है। नर्मदानगरी के 12 शिवालयों में विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इसी के साथ जिले के पचमढ़ी स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर, व तिलक सिंदूर मंदिर में भी समारोह पूर्वक आयोजन होगा। इन स्थानों पर उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, प्रसासनिक अधिकारी, व पंडित पुजारियों के साथ ही श्रद्धालु नागरिक भी मौजूद रहेंगे।दीपों के पर्व दीपावली से 12 दिन पूर्व सभी शिवालय रोशनी से जगमगाएंगे। जिनमें विशेष विद्युत साज सज्जा के साथ ही दीपोत्सव का भी आयोजन होगा। शिवालय सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर रोशनी से जगमगाएंगे। देवालयों में आकर्षक सजावट की जा रही हैं। जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में पंडित, पुजारी व संतों के साथ मिलकर पूजन अर्चन व अभिषेक किए जाएंगे।

शिवालयों व अन्य देवालयों में जहां पर समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, वहां पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिवजी का पूजन अर्चन, अभिषेक व भजन संध्या होगी। 5 बजे से 6 बजे तक पंडित व पुजारियों का सम्मान होगा। उसके बाद 6 बजे से उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व महाआरती का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम नगर के सेठानी घाट एवं पचमढ़ी में जटाशंकर महादेव मंदिर पर किया जायेगा। संभाग मुख्यालय नर्मदापुरम के 12 शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी जारी है। जहां 2 बजे से 5 बजे तक महादेव का महाभिषेक एवं महाआरती होगी। इसी के साथ ही नर्मदा तट के आवलीघाट, पचमढ़ी के जटाशंकर, चोरागढ़, तिलकसिंदूर सहित अन्य शिवालयों में भी धार्मिक कार्यक्रम होंगे।नगर के 12 शिवालयों में काले महादेव मंदिर सेठानी घाट, नागेश्वर महादेव मंदिर गोल घाट, ऋण मुक्तेश्वर मंदिर माखन नगर रोड, प्राचीन नर्मदेश्वर शंकर मंदिर सेठानी घाट, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर रसूलिया, त्रिलोक शक्ति धाम मंदिर नारायण नगर, इच्छापूर्ति महादेव मंदिर एमपीईबी कॉलोनी रसूलिया, मनकमनेश्वर महादेव मंदिर हनुमान धाम कोठी बाजार, बड़ा राम मंदिर हाउसिंग बोर्ड, काली मंदिर ग्वालटोली, गोपालेश्वर महादेव मंदिर झंडा चौक एवं शंकर मंदिर एसपीएम गेट में महाअभिषेक होगा। इस दिन प्रभात फेरियां भी निकाली जायेगी।

WhatsApp Image 2022 10 10 at 8.35.54 PM

क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डाॅ सीतासरन शर्मा, सोहगापुर विधायक, विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागी व अद्भुत पल के साक्षी बनने की अपील की है। क्योंकि उज्जैन के महाकालेश्वर महादेव पूरे मप्र के साथ देशवासियों का प्रमुख आस्था का केंद्र है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन व महाकाल लोक का लोकापर्ण एक अदभुत क्षण है।