Historical Decision Of MP Cabinet: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कैबिनेट ने किया अनुमोदन

1541

Historical Decision Of MP Cabinet: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का कैबिनेट ने किया अनुमोदन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने आज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को अनुमोदित कर दिया।
इस योजना के बारे में बताया गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग, किसी भी जाति की बहन हो, उसे योजना का लाभ मिलेगा।

*योजना के बारे में और जानकारी इस प्रकार है:*
पात्रता- जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी, उनके खाते में ₹1000 प्रतिमाह डाला जाएगा।

60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। लेकिन वह अभी ₹600 मिलती है।

उसमें ये राशि जोड़कर उन्हें ₹1000 न्यूनतम करेंगे। 60 साल से ऊपर की बहनों को ₹1000 मिल जाएंगे।

इस योजना के आवेदन 5 मार्च से लेना प्रारंभ करेंगे।

5 मार्च को हम इस योजना को लांच करेंगे लेकिन इसके बाद होली और रंग पंचमी के बाद 15 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे।

यह आवेदन बहुत सरल है। इसके लिए बहनों को कहीं नहीं जाना है। उनके गांव में ही आवेदन भरवाने के लिए टीम आएगी।

फार्म भरवाने में सहायता के लिए भी हमारे प्रशासनिक कर्मचारी के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

मार्च-अप्रैल में यह आवेदन भरने का काम पूरा हो जाएगा।

शहरों के वार्ड में भी, नगर पंचायतों में वार्ड छोटे हैं तो आवेदन भरने के लिए शिविर लगाएंगे।

अगर महानगरों में वार्ड बड़े हैं तो वार्ड का विभाजन करके भी शिविर लगाए जाएंगे।

सहजता और आसानी से बहने अपना आवेदन भर सकें इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहन इस पैसे का उपयोग परिवार को सशक्त करने में ही करेंगी, परिवार की बेहतरी के लिए करेंगी।