Mumbai : अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने इतिहास ज्ञान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज और मुगल बादशाहों से जुड़े इतिहास को लेकर ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। अक्षय को अब ट्विटर पर बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा। इस अभिनेता को लोग एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने के सलाह दे रहे हैं।
हाल ही में अपनी आज रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘दुर्भाग्य से हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो-तीन लाइनें हैं। लेकिन, आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ बताया गया। हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही इतिहास में कुछ है।’
अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से इस मामले की जांच करने की अपील भी की। उन्होंने कहा ‘हम इसे बैलेंस कर सकते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि, हमें मुगलों के बारे में नहीं जानना चाहिए। लेकिन, इसे बैलेंस करने की जरूरत है। राजाओं के बारे में भी जानना चाहिए। क्योंकि, वे भी महान थे।’ अक्षय कुमार के इस विवादित बयान के बाद उन्हें ट्विटर हैंडल पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें इतिहास पढ़ने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें अनपढ़ तक कहा!
#WATCH | Nobody is there to write about it in our history books. I would like to appeal to the Education Minister to look into this matter and see if we can balance it. We should know about Mughals but know about our kings also, they were great too: Actor Akshay Kumar to ANI pic.twitter.com/05WKtQ4dNw
— ANI (@ANI) June 1, 2022
एक ने लिखा ‘स्पष्ट रूप से @akshaykumar भारत में कभी स्कूल नहीं गए या एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से पठाई नहीं की। उन्हें आरएसएस की शाखाओं में पढ़ाया गया होगा।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया ‘मुझे लगता है कि उन्हें एनसीईआरटी की इतिहास की किताबें पढ़ने की जरूरत है, खासकर कक्षा 7वीं की। एक अन्य ट्वीट में कहा गया ‘एनसीईआरटी में पृथ्वीराज चौहान पर सातवीं कक्षा में एक पूरा अध्याय है। कई अन्य भारतीय राजाओं की तरह, जिनके बारे में हमने स्कूल में पढ़ा है। एनसीईआरटी की इतिहास की किताबों पर एक सरसरी नजर डालने से आपको उन तथ्यों को पहचानने में मदद मिल सकती है।’