जिलाबदर बेटे को हिस्ट्रीशीटर पिता ने पकड़वाया!

1183

जिलाबदर बेटे को हिस्ट्रीशीटर पिता ने पकड़वाया!

 

Ratlam : अवैध वसूली और 28 अपराधों के मुजरिम गुंडे धर्मेन्द्र मोगिया को उसके पिता ने पुलिस को बुलाया और पकड़वा दिया। बता दें कि आरोपी धर्मेन्द्र मोगिया का पिता भी पुलिस की लिस्ट में हिस्ट्रीशीटर हैं।

शहर की टेंकर रोड स्थित भवानी नगर में सोमवार रात संपत्ति को लेकर इन दोनों बाप-बेटे में झगड़ा इतना बढ़ा कि धर्मेन्द्र के पिता रामचन्द्र मोगिया ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को काल किया और पुलिस टेंकर रोड पर पहुंची और जिलाबदर धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे कोर्ट भेज दिया गया।

आपको यह भी बता दें कि 

आरोपी धर्मेन्द्र (30) मोगिया पिता रामचन्द्र मोगिया निवासी भवानी नगर टेंकर रोड के डीएम द्वारा जिलाबदर के आदेश दिए थे। पुलिस द्वारा आरोपी को जिले की राजस्व सीमा से बाहर छोड़कर उक्त आदेश तामिल कराया गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 327, 294, 427, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था।

पिता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची तो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा जिससे आरोपी नाले में गिर गया और उसे चोटे आई। आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मार-पीट, जहरीली शराब सहित 28 केस दर्ज हैं।

आरोपी को पकड़ने में थाना ओद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, उपनिरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, इमरान खान, अर्जुन, बबलु मालवीय, विजय वसुनिया का योगदान रहा। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा पुरस्कृत करेंगे।